लेबनान से अब तक 12 लाख लोग भागे

बेरुत। इजराइली डिफेंस फोर्स ने दक्षिणी लेबनान के बाद अब उत्तरी लेबनान में भी हवाई हमले तेज कर दिए हैं। आईडीएफ ने कहा कि पिछले चार दिनों में उन्होंने 250 हिजबुल्लाह लड़ाकों को मारा है। इसके अलावा हिजबुल्लाह के 2,000 से ज्यादा सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। सीएनएन के मुताबिक लेबनान से तीन लाख लोग सीरिया चले गए हैं। लेबनान सरकार के मुताबिक अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों ने देश छोड़ दिया है। इजराइली हमले बढ़ने के बाद ये आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। इजराइली हवाई हमले की वजह से लेबनान को सीरिया से जोड़ने वाला हाईवे टूट गया है।

Oct 5, 2024 - 14:46
 0  36
लेबनान से अब तक 12 लाख लोग भागे

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इजराइल ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह ईरान के हमले का जवाब कैसे देगा। उन्होंने इजराइल को ईरान के एटमी ठिकाने और तेल भंडारों पर हमला न करने की सलाह दी है। बाइडेन ने पत्रकारों से कहा कि कि अगर वे नेतन्याहू की जगह होते तो दूसरे विकल्पों के बारे में सोचते। उन्होंने ये भी कहा कि इजराइल-ईरान के बीच जंग नहीं होने वाली है। वे मिडिल ईस्ट में जंग रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

इजराइल, ईरान के मिसाइल हमलों के जवाब में उसके एटमी ठिकाने पर हमला नहीं करेगा, इसकी गारंटी उसने अमेरिका को नहीं दी है। सीएनएन  से एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि सात अक्टूबर को इजराइल पर हमले के एक साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे वक्त में इजराइल जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा, यह कहना मुश्किल है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि अमेरिका, ईरान के एटमी ठिकानों पर हमले का समर्थन नहीं करेगा। बाइडेन ने कहा था कि वे चाहते हैं कि बातचीत से इस समस्या का समाधान हो। रिपोर्ट के मुताबिक कई अमेरिकी अधिकारियों ने इजराइल को ईरान पर हमला करने के लिए समर्थन दिया है। वहीं, कइयों का यह मानना है कि इससे मिडिल ईस्ट में जंग छिड़ सकती है।

 

इजराइली सेना ने देर रात साउथ लेबनान के बिंत बेल में एक मस्जिद पर हमला किया। इसमें हताहत होने वाले लोगों की संख्या नहीं चल पाया है। आईडीएफ  ने कहा कि इसमें हिजबुल्लाह का कमांड सेंटर चल रहा था। इसमें रहने वाले हिजबुल्लाह लड़ाके इजराइल के खिलाफ हमला करने का प्लान बनाते थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow