दुर्गाष्टमी पर टूंडला हुआ भक्तिमय
टूंडला। मां दुर्गा की पूजा पारंपरिक उत्साह और भक्तिभाव से मनाई जा रही है। माता दुर्गा की पूजा के लिए टूंडला में कई पंडाल सजाए गए हैं।
रेलवे की ओर से स्टेशन के निकट, काली मंदिर के पास, एन आर कालेज, रेलवे कालोनी के साथ ही स्टेशन रोड पर कई पंडाल पूरे टूंडला को भक्तिभाव से भर दिया है।
आज महागौरी की पूजा पारंपरिक तरीके से की गई। वैसे तो माता का दर्शन कल से ही सभी भक्तों को होने लगा था। चूंकि आज मां महागौरी की पूजा और माता के दर्शन का विरोध महत्व है। ऐसे में टूंडला शहर ही नहीं, आसपास के गांवो से हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचे। कल मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी।
What's Your Reaction?