गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई- मोदी

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा के चुनाव में मिली बड़ी जीत और जम्मू-कश्मीर में भाजपा के शानदार प्रदर्शन से प्रसन्न प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोनों राज्यों की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झूठ पर विकास भारी पड़ गया।

Oct 8, 2024 - 21:54
 0  93
गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई- मोदी

उन्होंने कहा कि हम सबने सुना है कि 'जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा।' हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है। 

पीएम ने कहा कि आज नवरात्रि का छठा दिन है। मां कात्यायनी की आराधना का दिन है। मां कात्यायनी शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल को धारण किए हुए हम सभी को आशीर्वाद दे रही हैं। ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार लगातार कमल खिला है। गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है। गीता की धरती पर विकास की जीत हुई है। गीता की धरती पर सुशासन की जीत हुई।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर के बारे में कहा कि दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार शांतिपूर्वक चुनाव हुए, वोटों की गिनती हुई, नतीजे आए। ये भारत के संविधान की जीत है, भारत के लोकतंत्र की जीत है। जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं, उनमें वोट शेयर के हिसाब से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 

मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों और वहां की जनता को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके तप और तपस्या के लिए नमन करता हूं।

पीएम आज शाम चुनाव नतीजों के बाद यहां भाजपा मुख्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा,  गृहमंत्री अमित शाह और  रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे। 

पीएम ने कहा कि काग्रेस सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानती है। सरकार में न रहने पर कांग्रेस की हालत जल बिन मछली जैसी हो जाती है। इसलिए वो सरकार में आने के बाद देश और समाज को दांव पर लगाने से नहीं हिचकती.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसका दुष्प्रचार अतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है । उन्होंने कांग्रेस पर जातिगत जनगणना, जाति विभाजन और दलितों की उपेक्षा के आरोप लगाए, और बीजेपी की निरंतर सफलता की तारीफ की।

कांग्रेस को जनता ने सबक सिखाया- जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ये जो जीत हमने हरियाणा में हासिल की और जम्मू-कश्मीर में भी हमारा वोट शेयर बढ़ा, ये प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जनता के विश्वास व्यक्त करने का परिणाम है। जब कांग्रेस के लोग हर तरह से झूठ फैलाने में लगे हुए थे, उस समय जनता ने उनकी एक नहीं सुनी और पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार फिर हरियाणा में सरकार बनाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor