कमला हैरिस पर बढ़त बनाते दिख रहे हैं ट्रम्प

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर बढ़त बनाते दिख रहे हैं। इस हफ्ते आए नए पोल के हिसाब से कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप से पिछड़ रही हैं। ये पोल ऐसे समय आए हैं, जब अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने में एक महीने से भी कम समय बचा है। हाल के तीन सर्वेक्षणों में ट्रंप पर हैरिस की बढ़त कम हुई है या पूरी तरह से खत्म हो गई है।

Oct 14, 2024 - 11:56
 0  10
कमला हैरिस पर बढ़त बनाते दिख रहे हैं ट्रम्प

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एनबीसी न्यूज के पोल में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन उम्मीदवार राष्ट्रीय स्तर पर 48 प्रतिशत के साथ बराबरी पर हैं। ये हैरिस के लिए इसलिए झटका है क्योंकि पिछले महीने इसी पोल में उनको ट्रंप पर पांच अंकों की बढ़त मिली थी। एबीसी न्यूज/इप्सोस पोल में हैरिस 50 और ट्रंप 48 प्रतिशत पर हैं। पिछले महीने इस सर्वेक्षण में हैरिस 52 प्रतिशत और ट्रंप 46 प्रतिशत पर थे।


सीबीएस न्यूज/यूगॉव के नए पोल में हैरिस को 51 प्रतिशत से 48 प्रतिशत तक बढ़त हासिल है, जबकि पिछले महीने उन्हें चार अंकों का फायदा हुआ था। डेमोक्रेटिक पीर्टी के समर्थकों की इस चिंता इससे भी बढ़ी है क्योंकि हैरिस पार्टी के दो प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों, हिस्पैनिक्स और अफ्रीकी अमेरिकियों के बीच समर्थन बढ़ाने में विफल रही हैं।

कमला हैरिस सभी जातियों की महिलाओं के बीच ट्रंप से आगे दिख रही हैं लेकिन उन्हें अफ्रीकी अमेरिकियों और हिस्पैनिक पुरुषों के बीच समर्थन बढ़ाने लिए संघर्ष करना पड़ा है। न्यूयॉर्क टाइम्स/सिएना कॉलेज के पोल में हैरिस को 78 प्रतिशत ब्लैक मतदाताओं और 56 प्रतिशत हिस्पैनिक वोटर्स का समर्थन मिला है, ये 2020 और 2016 के चुनावों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को इस वर्ग को मिले वोटों की तुलना में काफी कम है।


पूर्व राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक नेता बराक ओबामा ने भी अश्वेत लोगों को हैरिस की उम्मीदवारी के लिए कम उत्साह दिखाने पर चिंता जताई है। ओबामा ने पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में एक अभियान कार्यक्रम में अश्वेतों को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी प्रकार के कारणों और बहानों के साथ आ रहे हैं, मुझे इससे समस्या है।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow