हेपेटाइटस के वायरल लोड की जांच का प्रशिक्षण दिया

एसएन मेडीकल कालेज में लैब तकनीशियन व माइक्रोबायोलाजिस्ट को हेपेटाइटिस की वायरल लोड की जांच करने का प्रशिक्षण दिया ग या। प्रशिक्षण में कई जिलों से आए प्रतिभागियों ने शिरकत की।

Sep 14, 2024 - 14:43
 0  3
हेपेटाइटस के वायरल लोड की जांच का प्रशिक्षण दिया

आगरा। नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी और एसएन मेडीकलकालेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग द्वारा चार दिवसीय वर्कशाप लैबोरेटरी डायगनोसिस आफ वाइरल हेपेटाइटिस इन्क्लूडिंग मोलीक्यूलर टेक्नीक का आयोजन किया जा रहा है। 
इस कार्यक्रम में आगरा, कासगंज, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मथुरा व मैनपुरी जिलों के मोलीक्यूलर बायोलोजिस्ट व लैब टेक्नीशियन हिस्सा ले रहे हैं। 
इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य इन जिलों में मालीक्यूलर टेस्टिंग द्वारा हेपेटाइटिस बी व सी की वायरल लोड की जांच करना है। जिससे मरीजों को निशुल्क जांच के बाद इलाज की सुविधा मिल सके। 
आज कार्यशाला के चौथे दिन डा. प्रज्ञा, डा. विकास व डा. पारुल गर्ग द्वारा ओपन सिस्टम मालीक्यूलर तकनीक द्वारा हेपेटाइटिस पाजिटिव मरीजों के वायरल लोड की जांच करने का प्रशिक्षण दिया गया। विभागाध्यक्ष डा. अंकुर गोयल व प्रभारी अधिकारी डा. आरती अग्रवाल द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किए गए। 
कार्यशाला आयोजन में डा. प्रीति भारद्वाज, डा. सूर्यकमल एवं डा. नीतू चौहान ने सहयोग किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow