सलमान की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर जारी
मुंबई। एआर मुरुगादॉस द्वरा निर्देशित और सलमान खान, रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर जारी हो गया है। 30 मार्च को आने वाली इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

ऐसे में गाने और टीजर के बाद ट्रेलर ने उनकी एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। एक्शन और रोमांस से भरपूर इस मूवी में भाईजान अपने डैशिंग अवतार से दर्शकों को दिल जीत रहे हैं। 3:27 मिनट के ट्रेलर में सलमान खान देश के मसीहा बने हैं। वह लोगों की मदद कर रहे हैं। भ्रष्ट लोगों को रास्ते से हटा रहे हैं। ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि रश्मिका मंदाना की मौत के बाद सलमान का किरदार वायलेंट बन जाता है।
फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर पहले 30 हजार फैंस के साथ एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च होना था। लेकिन सलमान खान की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इसे कैंसिल कर दिया गया। क्योंकि बीते कुछ महीनों से उनके साथ जो अनहोनी हो रही है, उससे हर कोई शॉक्ड है। ऐसे में ट्रेलर लॉन्च इवेंट करके टीम कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी। नहीं तो, बाकी फिल्मों की तरह इसका भी ट्रेलर धूम-धड़ाके के साथ जारी किया जाता। फिर इसे एक थिएटर में कम लोगों के बीच रिलीज किया गया। जहां पिता सलीम खान और सलमान खान पहुंचे थे।
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' रविवार को आ रही है। 'टाइगर 3' भी उनकी रविवार को ही रिलीज हुई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। एआर मुरुगादॉस की फिल्म को लेकर लोगों को वैसे तो काफी उम्मीद है कि ये सुपरडुपर हिट होगी। बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 100 करोड़ कमा लेगी। अब देखना होगा कि लोगों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।
'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो भारत में अब वह मंगलवार, 25 मार्च से शुरू हो जाएगी। वहीं, विदेशों में बुकिंग फरवरी से ही जारी है। आप अगर इस फिल्म की टिकट बुक करना चाहते हैं तो बुक माय शो की साइट या एप डाउनलोड करके घर बैठे कर सकते हैं। फर्स्ड डे-फर्स्ड शो के लिए ट्राई कर सकते हैं। क्योंकि इस फिल्म के गाने और टीजर में सलमान खान का अवतार देख फैंस बुकिंग के लिए तैयार बैठे हैं।