भारत और ओमान में जल्द होगी ट्रेड डील- डॉ. राणा

ओमान के ट्रेड कमिश्नर डा. केएस राणा ने जानकारी दी है कि बहुत जल्द भारत और ओमान के बीच व्यापारिक समझौते होंगे।

Sep 13, 2024 - 13:59
 0  71
भारत और ओमान में जल्द होगी ट्रेड डील- डॉ. राणा
नई दिल्ली के निर्यात भवन में ओमान के ट्रेड कमिश्नर की शपथ लेने के बाद सम्मान पत्र ग्रहण करते डा. केएस राना।

नई दिल्ली। ओमान-भारत व्यापार परिषद के नव नियुक्त व्यापार आयुक्त डॉ. केएस राणा ने हाल ही में हुई ओमान के सुल्तान की भारत यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अखिल भारतीय जीसीसी परिषद-ओमान की ओर से व्यापार आयुक्त के रूप में वे दोनों देशों के बीच के व्यापारिक रिश्ते को और मजबूत करेंगे। 

डॉ. राणा ने गुरुवार को निर्यात भवन में अपने पद की शपथ लेने के बाद  भारत-ओमान व्यापार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर और भारत सरकार में विभिन्न पदों पर काम करते हुए वे अकादमिक ओर उद्योग के बीच संपर्क को मजबूत कर पाए हैं।

डॉक्टर राणा ने कहा कि वे इसका इस्तेमाल ओमान और हमारे संस्थानों के बीच सहयोग को और आगे बढ़ाने में करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए ‘भारत-ओमान संयुक्त दृष्टिकोण-भविष्य के लिए साझेदारी’ को अपनाया जा रहा है। इस संयुक्त दृष्टिकोण में विभिन्न क्षेत्रों में 10 कार्य बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की गई है।

डॉ. राणा ने उम्मीद जताई कि व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) पर चर्चा चल रही है और भारत और ओमाान दोनों जल्द ही इस समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। 

इस अवसर पर भारत में ओमान के राजदूत सालेह अब्दुल्ला अलशिबनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor