ट्राली सहित ट्रैक्टर पलटा, दो गंभीर घायल
आगरा/ पिनाहट। थाना बाह क्षेत्र के गांव फरैरा-चौसिंगी के बीच बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली सहित पलट गया। ट्रैक्टर पर सवार चालक और परिचालक दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी बाह में भर्ती कराया, जहां से दोनों को आगरा रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि फरैरा-चौसिंगी रोड पर यह ट्रैक्टर जा रहा था। तभी सामने से अचानक एक मोटरसाइकिल आ गई। मोटरसाइकिल वाले को बचाने के चक्कर में चालक ने आनन फ़ानन में ट्रैक्टर दूसरी ओर मोड़ दिया। इसी बीच वह अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पर सवार चालक-परिचालक दोनों ही गिर पड़े। वहां से गुजरने वालों ने दोनों को बड़ी मुश्किल से वहां से उठाया।
इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों को सीएचसी बाह भिजवा दिया। दोनों को प्राथमिक उपचार देकर आगरा के लिए रेफर कर दिया।
What's Your Reaction?