बाह में भाकियू का ट्रैक्टर मार्च प्रशासन ने हाईवे पर वाहन खड़े कर रोका

बाह (आगरा)। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का पूर्व घोषित ट्रैक्टर मार्च आज बाह क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर निकला तो सही, लेकिन प्रशासन ने उसे बाह तहसील तक नहीं पहुंचने दिया। ट्रैक्टर मार्च की राह प्रशासन ने सड़क पर जेसीबी, ट्रक और डम्पर आड़े-तिरछे खड़े कर रोक दी। इस पर भाकियू के कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

Aug 29, 2024 - 14:36
 0  15
बाह में भाकियू का ट्रैक्टर मार्च प्रशासन ने हाईवे पर वाहन खड़े कर रोका


जिला भाकियू ने कई दिन पहले ही बाह तहसील के किसानों की समस्याओं को लेकर बाह क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा की थी। प्रशासन ने भी इस दौरान शांति व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पहले से तैयारी कर रखी थी। आज अपराह्न में ट्रैक्टर मार्च भदरौली से बाह की तरफ बढ़ा। मार्च में दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर शामिल थे। इन पर सवार सफेद-हरी टोपी लगाए भाकियू के किसान कार्यकर्ता किसानों की मांगें पूरी करो जैसे नारे भी लगा रहे थे। 

ट्रैक्ट्रर मार्च को बाह तहसील तक न पहुंचने देने के लिए प्रशासन ने भदावर महाविद्यालय के पास वाहनों को आड़े-तिरछे खड़े कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। साढ़े बारह बजे बाद तक भाकियू कार्यकर्ता बाह तहसील तक जाकर अपना ज्ञापन देने पर अड़े हुए थे। पुलिस उन्हें आगे नहीं बढ़ने दे रही थी। भाकियू के जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया ट्रैक्टर मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी जिलाध्यक्ष व अन्य किसान नेताओं को यह समझाने का प्रयास कर रहे थे कि वे अपना ज्ञापन यहीं पर दे दें। किसान नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। 

भाकियू ने यह ट्रैक्टर मार्च बाह क्षेत्र के किसानों नलकूपों को पर्याप्त बिजली, खाद की समस्या समेत अन्य मांगों को लेकर निकाला है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow