मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर धरना जारी
शिकोहाबाद में पटाखों के गोदाम में लगी आग में मृत लोगों के शवों को सड़क पर रखकर उनके परिजनों ने धरना देना शुरू कर दिया है। वे मुआवजे की राशि बढ़ाने तथा मुख्यमंत्री योगी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।
शिकोहाबाद। शिकोहाबाद में पटाखों के गोदाम में लगी आग में मृत लोगों के परिजनों ने आज हंगामा शुरू कर दिया।
परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है। वे मुख्यमंत्री योगी को मौके पर बुलाने तथा मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि विगत रात्रि इस पटाखे के गोदाम में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख मुआवजे की राशि देने की घोषणा की है। परिजन मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी समाचार लिखे जाने तक उनको समझाने में लगे थे। पुलिस तथा प्नशासनिक अधिकारी उनको समझा रहे है कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक शिकोहाबाद में परिजनों का हंगामा जारी था।
What's Your Reaction?