चंबल के बीहड़ में मृत मिली तीन साल की मादा तेंदुआ
आगरा। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव टीकतपुरा में चंबल के बीहड में आज एक मादा तेंदुआ मृत अवस्था में मिली। सूचना मिलते ही वन्य जीव विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन करने में जुट चुके हैं।
टीकतपुरा के ग्रामीणों ने बीहड़ में मादा तेंदुए को मृत हालत में पड़े देखा तो वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। तत्काल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी। विभाग के अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि मादा तेंदुए की मौत की वजह क्या है।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौत की वजह संदिग्ध परिस्थितियां हैं। टीम के साथ मौके पर पहुंचे रेंजर उदय प्रताप सिसौदिया ने बताया कि मृत मादा तेंदुए की आयु तीन वर्ष के आसपास है। सिसौदिया ने कहा कि यह भी संभव है कि किसी दूसरे तेंदुए से संघर्ष में मादा तेंदुए को जान गंवानी पड़ी हो। मौत की वजह जानने के लिए मादा तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
What's Your Reaction?