आगरा के गांव में तालाब में गिरे तीन साल के बालक की मौत

आगरा। थाना बसई अरेला के अंतर्गत बाग उनसठ गांव में खेलते समय तालाब में गिरे तीन वर्ष के बच्चे की मौत हो गई।

Feb 19, 2025 - 11:07
 0
आगरा के गांव में तालाब में गिरे तीन साल के बालक की मौत
तालाब में डूबने से मृत बालक का फाइल फोटो।

गांव के पास ही स्थित तालाब में यह हादसा हुआ। उक्त गांव निवासी अंकित का तीन साल का बेटा टिंकू मंगलवार की शाम घर के बाहर खेलते-खेलते 20 मीटर दूर स्थित तालाब पर पहुंच गया। बच्चा तालाब के पास खेल रहा था। अचानक से वह तालाब के पानी में जा गिरा और डूब गया। परिवारीजनों को जानकारी मिलने पर उन्होंने बच्चे को तालाब से निकाला और एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। डॊक्टर ने परीक्षण के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया।

बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। 

SP_Singh AURGURU Editor