तेल मिल की दीवार तोड़ सरसों चुराने वाले तीन चोर पकड़े गए
आगरा। थाना इरादतनगर पुलिस ने कुर्रा मोड़ से उन तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने तीन दिन पहले एक तेल मिल की दीवार तोड़कर 16 बोरी सरसों चुराई थी। इनकी निशानदेही पर 11 बोरी सरसों भी बरामद कर ली गई है।
विगत 13 जनवरी को इरादतनगर में अभिषेक गुप्ता के तेल मिल से दीवार तोड़कर सरसों की 16 बोरियां चोरी कर ली गई थीं। अभिषेक ने थाना इरादतनगर पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आज एक मुखबिर की सूचना पर कुर्रा मोड़ से तीन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रिक ऒटो भी बरामद कर लिया। इनकी निशानदेही पर सरसों की 11 बोरियां भी बरामद कर लीं।
पकड़े गए चोरों के नाम भारत पुत्र ओम प्रकाश, सचिन पुत्र महावीर और छोटू उर्फ कालिया सभी निवासी इरादतनगर हैं। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वे चोरी की गई सरसों की बोरियां बेचने के लिए जा रहे थे।
What's Your Reaction?