अनंतनाग में दो जगहों पर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
अनंतनाग। श्रीनगर के बाद साउथ कश्मीर के अनंतनाग में आज दो जगहों पर आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। कोकरनाग इलाके में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। इसके अलावा अनंतनाग के ही कछवान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ हुई। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकवादी (एफटी) की मौत हुई है। मुठभेड़ वाली जगह पर तीन आतंकी मौजूद होने की खबर सामने आई है। 19 आरआर और सात पैरा ऑपरेशन में लगे हुए हैं।
इससे पहले श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में सुबह घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच श्रीनगर में गोलीबारी जारी है, लेकिन अभी तक दोनों ओर से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में आतंकियों ने एक सेना के वाहन पर गोलीबारी की, जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इसके बाद इलाके में को घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया था, जिसके लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे गए गए थे।
What's Your Reaction?