खारी नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन लोग डूबे

आगरा। फतेहपुर सीकरी के गांव उन देर में दुर्गा मां की मूर्ति विसर्जन के दौरान शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। लगभग 3:00 बजे गांव के लोग, महिला, पुरुष और बच्चे मिलकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से मूर्ति विसर्जन के लिए नाचते-गाते हुए खारी नदी, सिंगारपुर पर पहुंचे। विसर्जन के दौरान गांव की 18 वर्षीय बालिका सरस्वती, पुत्री मांगीलाल, का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगी।

Oct 12, 2024 - 23:03
Oct 12, 2024 - 23:04
 0  135
खारी नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन लोग डूबे

सरस्वती की चीख-पुकार सुनकर गांव के पूर्व प्रधान हरिश्चंद्र का 22 वर्षीय पुत्र अनिल उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। उसने सरस्वती को सहारा देकर सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया, लेकिन खुद गहरे पानी में डूबने लगा। अनिल को डूबता देख गांव का ही सौरभ भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। दोनों ने बचने की भरसक कोशिश की, लेकिन दोनों लापता हो गए।

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर दौड़कर पहुंचे। सूचना मिलते ही विधायक चौधरी बाबूलाल भी मौके पर पहुंचे। लेकिन, प्रशासन द्वारा दो घंटे बाद भी गोताखोरों का इंतजाम नहीं हो सका, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गई और पुलिस प्रशासन के साथ तीखी झड़प भी हुई। एसीपी शेषमणि उपाध्याय और उप जिलाधिकारी राजेश कुमार पर स्थानीय लोगों ने समय पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।

घटनास्थल पर प्रधान बंटी ठाकुर, गुड्डू चाहर, चंद्रवीर सिंह शाहिद और अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow