अस्पताल छोड़ धरनास्थल पर जा पहुंचे तीन बुजुर्ग किसान, प्रशासन में खलबली  

आगरा। सहकारिता विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किसानों का धरना लगातार जारी है। आज जिला अस्पताल में उपचाररत तीन बुजुर्ग किसान अस्पताल से निकलकर धऱनास्थल पर पहुंच गए। जिला किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने वार्ता करने आए सिटी मजिस्ट्रेट से साफ कह दिया कि 24 घंटे में कार्यवाही नहीं हुई तो वह फिर कोई गंभीर कदम उठाने को तैयार हैं। वह जान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

Dec 25, 2024 - 20:22
 0
अस्पताल छोड़ धरनास्थल पर जा पहुंचे तीन बुजुर्ग किसान, प्रशासन में खलबली   
सीडीओ ऒफिस पर धरना देते किसान।  

-सीडीओ ऒफिस पर चल रहे धरने में किसान सहकारिता विभाग के अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई पर अड़े 

 

धरनास्थल पर तबीयत बिगड़ने पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर समेत तीन किसान जिला अस्पताल में भर्ती थे। ये अस्पताल में भी भूख हड़ताल पर ही थे। किसान नेता श्याम सिंह चाहर,  75 वर्षीय छीतरिया और 63 वर्षीय दाताराम आज अचानक जिला अस्पताल से निकले पांच दिन से विकास भवन पर चल रहे धरनास्थल पर पहुंच गए।

 

इसकी सूचना पर जिला प्रशासन में खलबली मच गई। आनन फ़ानन में सिटी मजिस्ट्रेट विकास भवन पर पंहुच गए और किसान नेताओं से अस्पताल में चलकर स्वास्थ्य लाभ लेने का अनुरोध करने लग गए। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने साफ कह दिया कि जब तक धरनारत किसानों की मांगों को नहीं मान लिया जाता, तब तक तीनों किसान धरनास्थल पर ही भूख हड़ताल पर रहेंगे। भले ही किसानों को जान की कुर्वानी देनी पड़े।

 

भूख हड़ताल कर रहे किसान नेताओं अस्पताल से धरने प्रदर्शन में पंहुचने की खबर मिलते ही विकास भवन पर सैकड़ो किसान इकट्ठा हो गए। आक्रोशित किसानों ने सहकारिता विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी और हंगामा किया।

 

मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि सहकारिता विभाग में 21 सहकारी समितियों के बिल्डिंग निर्माण में 4 करोड़ 12 लाख रुपये घोटाले व अनियमितता की जांच कर कार्यवाही, ग्रामीण सुरक्षा आवासीय समिति रोहता के फर्जी सचिव  पर कार्यवाही व प्रकरण में विभाग के लिप्त अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी प्रकरण को दबाने व विभाग के दोषी अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

धरने पर सत्यवीर सिंह चाहर, चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, धीरज सिकरवार, मुकेश सविता, रामू चौधरी, विनोद सिँह, वीरेंद्र सिंह, महेश फौजदार,प्रदीप फौजदार,,सुरेंद्र सिंह, चक्कन सिंह राणा, अशोक बाबा, नरेंद्र फौजदार, महताप चाहर, गजेंद्र चाहर,राहुल सिंह, नरेंद्र फौजदार, अरमान खान, देव प्रकाश  जमील खान, अशोक कुमार, राजेश कुमार, सत्या चाहर, गजेंद्र सिंह, बीजेपी नेता गोविंद चाहर,  केके राठौर आदि शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor