बेकाबू स्कार्पियो ने कंटेनर में मारी टक्कर, तीन की मौत
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू स्कॉर्पियो ने खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी। हादसे में टीचर दूल्हे, उसके बिजनेसमैन पिता और भाई की मौत हो गई। तीनों बिहार के गया जिले के रहने वाले थे।
लखनऊ। गाजियाबाद से तिलक का सामान खरीदकर अपने घर जा रहे थे। स्कॉर्पियो से 8 लाख रुपए कैश, 5-6 लाख रुपए के गहने और शादी के कपड़े, गिफ्ट पैक मिले हैं। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया। आज सुबह छह बजे एक्सप्रेस-वे पर काकोरी थाना के टोल प्लाजा के पास हुआ। आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ है।
मरने वालों की पहचान बिहार के गया के रहने वाले सौरभ (30), उसके पिता संजय कुमार (55) और भाई गौरव (33) के रूप में हुई है। संजय गाजियाबाद में रहकर बिजनेस करते थे। उनके बेटे सौरभ की 18 नवंबर को तिलक था। शादी 8 फरवरी, 2025 को थी। संजय ने तिलक की खरीदारी करने के लिए सौरभ को गाजियाबाद बुलाया था। यहां से सामान खरीदकर दोनों बेटों के साथ घर जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया।
सौरभ की सगाई हो चुकी थी। पूरा परिवार तिलक और शादी की तैयारियों में लगा हुआ था। टक्कर के बाद गाड़ी में भरा शादी का पूरा सामान सड़क पर बिखर गया। कोतवाल चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक कंटेनर खड़ा हुआ था। स्कॉर्पियो की स्पीड काफी ज्यादा थी। सुबह के वक्त हल्का कोहरा भी था। ड्राइवर गौरव बेकाबू स्कॉर्पियो संभाल नहीं पाया और कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलने के बाद यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची। स्कॉर्पियो का गेट तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। कार सवार बुरी तरह से गाड़ी में फंस गए थे। उन्हें लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
What's Your Reaction?