तीन दिवसीय श्रीश्याम संकीर्तन महोत्सव 28 से 28 मार्च तक

आगरा। श्री श्याम धणी सेवक मण्डल के तृतीय वार्षिकोत्सव पर 28 मार्च को खाटू श्याम मंदिर में भक्ति की रसधार बहेगी। खाटू श्याम बाबा रमणीक श्रंगार में भक्तों को दर्शन देंगे।

Mar 21, 2025 - 19:18
 0
तीन दिवसीय श्रीश्याम संकीर्तन महोत्सव 28 से 28 मार्च तक
श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के आमंत्रण पत्र का विमोचन करते श्री श्याम धणी सेवक मंडल के पदाधिकारी।

श्री श्याम धणी सेवक मण्डल के आमंत्रण पत्र का हुआ विमोचन 

शुक्रवार को जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के आमंत्रण-पत्र का विमोचन मंडल के पदाधिकारियों ने किया। अध्यक्ष चंद्र मोहन गोयल ने बताया कि स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय श्री श्याम महोत्सव की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। 25 मार्च को श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली जाएगी जिसमें नेपाल से महामंडलेश्वर 1008 श्री ईश्वर चैतन्य दास महाराज पधारेंगे। 26 मार्च को राजामंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में महिलाएं बाबा श्याम के नाम की मेहंदी लगाएंगी। 

उपाध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने बताया कि 28 मार्च को श्याम बाबा का भव्य दरबार के साथ अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग, पुष्प और इत्र वर्षा की जाएगी। संकीर्तन में दिल्ली के आकाश अरोरा, सोनम समता, स्थानीय भजन गायक विकास वर्मा और अनूप गोयल श्याम बाबा को रिझाएंगे। आगरा के नन्हें भजन गायक कुशाग्र वर्मा भी बाबा के दरबार में अपने भजनों से हाजिरी लगाएंगे। 

इस अवसर पर शंभू नाथ चौबे, एडवोकेट नितिन वर्मा, सुनील बाबू वर्मा, राहुल जिंदल, रोहित गोला, गौरव शर्मा, आशीष उपाध्याय, रजत चौहान, सुमन, लता, पूनम, अनीता, कविता, गीता, मीरा आदि मौजूद रहे।