श्री गुरुग्रंथ साहिब के 316वां गुरता गद्दी दिवस पर गुरुद्वारा दशमेश दरबार में तीन दिनी समागम
आगरा। धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का 316वां गुरता गद्दी दिवस बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर, विभव नगर द्वारा कोठी नंबर 23 माल रोड पर मनाया जाएगा।
गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार प्रधान हरपाल सिंह ने बताया कि धार्मिक समागम में पंथ के प्रसिद्ध कथावाचक, कीर्तन जत्थे हाजिरी भरेंगे। दो नवंबर को शाम 7:00 से रात्रि 10:00 बजे तक गुरुद्वारा दशमेश दरबार पर अमृतमई गुरवाणी कीर्तन की हाजिरी भाई लवजीत सिंह अमृतसर वाले, वीर अर्शदीप सिंह हजूरी रागी भरेंगे। तीन नवंबर को सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक गुरुद्वारा पर गुरमत विचार गुरवाणी कीर्तन होगा।
विशेष गुरमत दीवान इसी दिन शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक गुरुद्वारा साहिब कोठी नंबर 23 माल रोड पर होगा। पांच नवंबर को अमृत सुबह 7 से 11:00 बजे तक गुरुद्वारा पर अमृत संचार होगा।
अमृत संचार के लिए श्री अकाल तख्त साहिब से पांच प्यारों की सरपरस्ती मेंककारों की निष्काम सेवा श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से होगी। इसके बाद अमृतमई गुरवाणी कीर्तन होगा।
प्रेसवार्ता में राजू सलूजा, हरपाल सिंह, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, मलकीत सिंह, गुरिंदर सिंह ओबेरॉय, इंद्रजीत सिंह वाधवा, हरजीत सिंह भसीन, आज्ञा सिंह, देवेंद्र सिंह जुल्का, सुरेंद्र सिंह लवली, रविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह लाडी, हरजिंदर सिंह, प्रमोद अरोड़ा, सनी पूरी, हरविंदर कौर आदि भी मौजूद थे।
What's Your Reaction?