पुलिस से मुठभेड़ में तीन अपराधियों को गोली लगी, लूटी हुई गाड़ी बरामद
मथुरा। थाना रिफायनरी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन अपराधी घायल हो गए। ये एक गाड़ी लूटकर पलवल की ओर से मथुरा की सीमा में घुसे थे। हरियाणा पुलिस की सूचना पर रिफायनरी में इन्हें घेर लिया गया। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लगी। पुलिस ने लूटी हुई गाड़ी भी बरामद कर ली है।
ये बदमाश पिकअप गाड़ी यूपी 85सीटी 3961 को लूटने के बाद हरियाणा से यूपी की सीमा में प्रवेश कर चुके थे। मथुरा पुलिस को हरियाणा पुलिस से सूचना मिली तो हाईवे पर सभी थानों की पुलिस अलर्ट हो गई। रिफायनरी थाने की पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया।
रिफायनरी थाने की पुलिस को उक्त पिकअप गाड़ी आती दिखी तो उसे रुकने का इशारा किया गया। गाड़ी में सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को दबोच लिया और अस्पताल में भर्ती कराया।
लूटी गई गाड़ी के अलावा तीन तमंचे और कुछ कारतूस भी बरामद किए गए हैं। गोली से घायल हुए बदमाश हरदोई के निवासी हैं और इनके नाम शकील, लखन और आशीष बताए गए हैं।
What's Your Reaction?