आगरा के तीन बालकों का 49वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन
आगरा। आगरा के वंश शर्मा, गुलशन और कुशल का चयन 49वीं नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता 16 से 22 दिसम्बर तक हैदराबाद में होने जा रही है।
जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॊ. हरी सिंह ने यह जानकारी दी है। संघ के जिला संयुक्त सचिव ने बताया कि तीनों का चयन राज्य प्री नेशनल कैम्प में प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है, जो मेरठ में आयोजित किया गया था। तीनों खिलाड़ी सेन्ट एंड्रूज स्कूल के छात्र हैं जो कि श्यामबीर सिह, आशीष सिंह और कन्हैया पाठक से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
तीनों बालकों की इस उपलब्धि पर जिले के सीनियर खिलाड़ी जितेन्द्र जैन, सचिव दत्त जोशी, शैलेंद्र सोनी, प्रतिभा रावत, राहुल सक्सेना, हरेन्द्र शर्मा, दीपक कुमार, कुलदीप सिंह, मनीष वर्मा, हिमांशु गुप्ता, पंकज कुमार, उमेश शाहु, नमन सिंह, आशीष वर्मा, आयन्त राणा ने खुशी प्रकट की है।
What's Your Reaction?