दरोगा की पिस्टल चुराने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
पिनाहट/ आगरा। बटेश्वर पुलिस चौकी के प्रभारी राजा बाबू यादव की चोरी गई सर्विस रिवाल्वर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी पूर्वी अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि चौकी प्रभारी राजा बाबू की सर्विस रिवाल्वर माल खाने से नहीं, पुलिस चौकी से ही चोरी हुई थी। पिस्टल चोरी होने के मामले में दरोगा राजा बाबू और सिपाही अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया था। साथ ही दोनों पर केस दर्ज हुआ था।
डीसीपी ने बताया कि इस मामले की जांच एसीपी बाह गौरव कुमार कर रहे थे। उनके नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम जांच में जुटी हुई थी। टीम ने पिस्टल चोरी करने वाले चौकी के फाल्बर रितिक सहित खरीदने वाले रामू और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तों से पुलिस टीम ने दरोगा की पिस्टल सहित 10 जिंदा कारतूस एवं एक अन्य पिस्टल और बाइक बरामद कर ली है। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त अवैध हथियारों का कारोबार करते हैं। मामले के खुलासे के लिए थाना पिढौरा,बाह और एसओजी नगर की संयुक्त टीमों लगी हुईं थीं। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
What's Your Reaction?