नसरुल्ला की मौत पर लखनऊ में आधी रात सड़कों पर उतरे लोग

लखनऊ। हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। भारत में भी कुछ जगहों पर नसरुल्लाह की मौत पर प्रदर्शन हुए। लखनऊ में देर रात शिया समुदाय के 10 हजार लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने एक किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

Sep 30, 2024 - 13:21
 0  6
नसरुल्ला की मौत पर लखनऊ में आधी रात सड़कों पर उतरे लोग

प्रदर्शनकारियों ने अपने घरों पर काले झंडे लगाए। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पोस्टर जलाए और नारेबाजी की। मजलिस पढ़कर नसरुल्लाह की मौत पर मातम मनाया। शिया समुदाय ने तीन दिन शोक मनाने का ऐलान किया है।

सुल्तानपुर में भी शिया समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। हसन नसरुल्लाह जिंदाबाद और आग लगा दो- अमेरिका को, आग लगा दो जैसे नारे लगाए।

इस बीच नसरुल्लाह की हत्या के विरोध में कश्मीर घाटी और करगिल जिले में भी प्रदर्शन हो हुए। जम्मू-कश्मीर के कई राजनीतिक नेताओं ने हिजबुल्लाह चीफ की हत्या की निंदा की है। पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और पूर्व मंत्री इमरान अंसारी ने अपना चुनाव प्रचार बंद कर दिया।

 

उधर पाकिस्तान में कल कराची में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुआ। सीएनएन के मुताबिक भीड़ अचानक हिंसक हो गई, जिसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इससे नाराज होकर लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की। इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ कराची में अमेरिकी दूतावास के तरफ बढ़ने लगी थी, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती बरती। इस रैली को पाकिस्तान का शिया इस्लामी राजनीतिक संगठन मजलिस वहदत-ए- मुसलमीन (एमडब्ल्यूएम) लीड कर रहा था।

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक दक्षिणी लेबनान में हुए इजराइली हवाई हमले में हमास का एक नेता फतेह शरीफ अबू-अल-अमीन मारा गया है। इसमें अमीन के परिवार के और लोग भी मारे गए हैं। हमास ने अमीन के मारे जाने की पुष्टि की है। लेबनान में हमले के बाद इजराइल ने कल यमन पर बड़ा हमला किया। इजराइल ने हूती​ ठिकानों पर बमबारी और रॉकेट बरसा कर 12 जेट, पावर प्लांट और होदियाह शहर का बंदरगाह नष्ट कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow