जिनको कोई नहीं पूछता, मोदी उसे पूजता है- पीएम
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने कहा कि एक प्रधानमंत्री कहते थे कि दिल्ली से एक रूपया निकलता और 15 पैसा पहुंचता है। आज दिल्ली से 1 रुपये निकलता है वो गरीब के पास पूरा का पूरा पहुंचता है। जिनको कोई नहीं पूछता, उनको मोदी पूजता है। दिव्यांगजन हर दिन संघर्ष करता है, अब हमने दिव्यांगजनों के लिए एक कॉमन साइन लैंग्वेज बनाने का काम किया।
-लोकसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने कांग्रेस पर किए अब तक के सबसे बड़े प्रहार
कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने चलाया 'गरीबी हटाओ' का जुमला
देश के 50 करोड़ लोगों के खोले बैंक अकाउंट
पीएम ने कहा, देश में गरीबों के नाम पर बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया लेकिन 2014 तक देश के 50 करोड़ नागरिक ऐसे थे, जिन्होंने बैंक का दरवाजा नहीं देखा था, लेकिन आज 50 करोड़ों गरीबों के बैंक खाते खोलकर बैंक के दरवाजे गरीबों के लिए खोल दिए।
आरक्षण को लेकर क्या बोले पीएम मोदी
बाबा साहेब अंबेडकर समता के लिए और भारत में संतुलित विकास के लिए आरक्षण को लेकर आए, लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) इनके खिलाफ झंडा ऊंचा किया हुआ था। दशकों तक मंडल कमीशन की रिपोर्ट को डिब्बे में डाल दिया था। जब कांग्रेस को देश ने हटाया, जब कांग्रेस गई, तब जाकर ओबीसी को आरक्षण मिला। ये कांग्रेस का पाप है। कांग्रेस ने सत्ता सुख के लिए, सत्ता भूख के लिए और अपनी वोट बैंक को खुश करने के लिए, धर्म के आधार पर आरक्षण का नया खेल खेला है, जो संविधान की भावना के खिलाफ है।
ये कांग्रेस का पाप है: पीएम मोदी
पीएम ने नेता विपक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन्हें अंहकारी बताते हुए कहा कि इन्होंने कैबिनेट से पास एक बिल को पत्रकारों के सामने फाड़कर संविधान का मजाक उड़ाया था।
What's Your Reaction?