व्यापारी को धमकाकर रंगदारी मांगने वाले चचेरे भाई निकले, दोनों गिरफ्तार  

  आगरा। एक व्यापारी को धमकाकर रंगदारी वसूलने की मांग करने वाले दो अपराधी चचेरे भाई निकले। इन दोनों में से एक ने अपनी पूर्व मंगेतर को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी, लेकिन अंततः पुलिस के जाल में ये दोनों खुद ही फंस ही गए। दोनों को गिरफ्तार पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया है।

Dec 17, 2024 - 16:23
 0
व्यापारी को धमकाकर रंगदारी मांगने वाले चचेरे भाई निकले, दोनों गिरफ्तार   
सदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त प्रदीप और जैकी।

-पूर्व मंगेतर को सबक सिखाने के लिए रची थी यह साजिश

थाना सदर क्षेत्र के एक दवा व्यापारी को पहले मोबाइल से धमकाया गया था और फिर खून से लिखा पत्र भेजकर रंगदारी की मांग की गई थी। दहशत में आए व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की थी। डीसीपी सिटी सूरज राय ने इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए सदर पुलिस के साथ ही सर्विलांस और एसओजी टीम की को भी लगाया हुआ था।

 

पुलिस की टीम तक पहुंची तो यह अपराध करने वाले दो चचेरे भाई निकले। गिरफ्प्रतार अभियुक्त प्रदीप उर्फ बबलू निवासी नगला पदमा और जैकी नगला वासी, ईदगाह बस स्टैंड हैं। इन दोनों से एक लड़के के एक लड़की के साथ प्रेम संबंध चले आ रहे थे। बाद में इन दोनों के बीच ब्रेक अप हो गया था। इससे लड़का खफा था। इसी लड़के ने अपनी पूर्व मंगेतर के आधार नंबर से एक सिम खरीदी और उसी सिम का प्रयोग कर व्यापारी को रंगदारी के लिए धमकाया। इसी दौरान इस लड़के के चचेरे भाई को चोट लगने पर निकले खून से ही इसने कारोबारी को धमकी भरा पत्र लिखकर रंगदारी मांगी थी। 

 

दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, सर्विलांस प्रभारी अंकुर मलिक,  एसओजी प्रभारी सुनीत कुमार, एसआई योगेश कुमार, एसआई अजय कुमार व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor