गली—मोहल्लों में छोटे बच्चों की 'चटर—पटर' शुरू, पटाखों की 338 दुकानें, पढें कहां सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम मिलेंगे पटाखे ?
आगरा। दीपावली 1 नवंबर की है। शहर में नौ स्थानों पर हरित आतिशबाजी की पांच दिन तक बिक्री होगी। शहर में 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक नौ स्थानों के लिए 338 अस्थायी लाइसेंस जारी किए जाएंगे। इसके लिए व्यापारियों को डीसीपी सिटी कार्यालय में आवेदन कर होगा। आवेदन निर्धारित संख्या से अधिक होने पर लाटरी निकाली जाएगी। वहीं शहर के गली—मोहल्लों में छोटे बच्चों के पटाखों की चटर—पटर आवाजें आना शुरू हो गई हैं। यह चटर—पटर दोनों ही तरह की है। एक तो दीवाली पर पटाखों के लिए मम्मी—पापा को मनाना है और दूसरा यह पटाखे भी कुछ ऐसे ही नाम के हैं। कई जगह कलरफुल मैच बॉक्स, खिलौनेनुमा पिस्तौल, चटर—पटर, सांप—सीढ़ी नाम के पटाखे मिलना शुरू हो जाते हैं। यह पटाखे खतरनाक नहीं पहुंचाते और बच्चे इनसे खुश होते हैं।
ये रहेगी आवेदन की प्रक्रिया
लाइसेंस आवेदन के लिए 10 हजार रुपये का ड्राफ्ट, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन कमिश्नरेट आगरा के नाम से कार्यालय में जमा कराना होगा। आवेदक को दो फोटो, आधार कार्ड, आगरा से जारी 10 हजार रुपये के ड्राफ्ट के रसीद अपने साथ लाना होगा। मंगलवार यानी आज से 17 अक्टूबर तक डीसीपी सिटी के कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा। 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक 338 दुकानों से बम पटाखों की बिक्री की जा सकेगी।
अस्थायी लाइसेंस लेने वातों के लिए शर्त
एक आवेदक एक ही स्थल के लिए आवेदन कर सकेगा
पूर्व में बकाएदार जिन्हें लाइसेंस दिए गए थे वे आवेदन नहीं कर सकेंगे
आवंटित दुकानों के बीच कम से कम 10 फीट की दूरी होनी चाहिए
आवंटी द्वारा अग्निशमन विभाग की एनओसी स्वयं लेनी होगी
दुकान में बम पटाखों की मात्रा निर्धारित होगी
यहां लगेंगी दुकानें
कोठी मीना बाजार का खाली मैदान, थाना शाहगंज में- 100,
जीआईसी का खाली मैदान थाना लोहामण्डी में- 35
सेक्टर 11 व 15 का पार्क थाना सिकन्दरा में -50
वैप्टिस्ट हायर सेकेन्ड्री स्कूल का खाली मैदान साईं की तकिया थाना रकाबगंज में -15
कम्पनी गार्डन का खाली मैदान थाना सदर में -17
तालाब किनारे रूनकता थाना सिकन्दरा में- 20
बाईपास रोड अब्बूलाला की दरगाह का खाली मैदान थाना न्यू आगरा में -06
शक्ति नगर, खाली मैदान थाना सदर बाजार में -15
मेहताबाग पार्किंग के सामने खुले मैदान में थाना एत्माददौला में- 80
What's Your Reaction?