इस बार राज बब्बर समेत दस हस्तियों को बृज रत्न अवार्ड, 17 को समारोह

आगरा। बृज के प्रमुख नागरिक सम्मान के रूप में जगह बना चुका बृज रत्न अवार्ड समारोह 17 अक्टूबर को अपराह्न 2 बजे से होटल जेपी पैलेस के कन्वेंशन सेंटर में होने जा रहा है। इस बार फिल्म अभिनेता राज बब्बर समेत विभिन्न क्षेत्रों की दस हस्तियों का सम्मान होने जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे।

Oct 14, 2024 - 17:24
 0  164
इस बार राज बब्बर समेत दस हस्तियों को बृज रत्न अवार्ड, 17 को समारोह


इंक्रेडिबिल इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि इस बार जिन लोगों को बृज रत्न अवार्ड दिया जा रहा है, उनमें राज बब्बर के अलावा अभिनय क्षेत्र से फिल्म एवं टीवी अभिनेता सुरेंद्र पाल, कला क्षेत्र से फिल्म पटकथा लेखक एवं निर्देशक अतुल सभरवाल,  नृत्य के क्षेत्र से कथक नृत्यांगना रुचि शर्मा, खेल जगत से राष्ट्रीय राइफल शूटर खिलाड़ी आयुषी गुप्ता, संगीत क्षेत्र से ग्वालियर घराने के मूर्धन्य संगीतज्ञ पंडित रघुनाथ तलेगांवकर को मरणोपरांत अमृत सम्मान प्रदान किया जाएगा।

राष्ट्रीय प्रतिभा के अंतर्गत प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉक्टर राजीव जैन, चिकित्सा पेशे से वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संध्या अग्रवाल, गायन क्षेत्र से शास्त्रीय संगीत गायक डॉ सदानंद ब्रह्मभट्ट और साहित्य जगत से कवि बलराम श्रीवास्तव को अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। 

समारोह के लिए ड्रेस कोड भी तय किया गया है। यह भारतीय पोशाक और फॉर्मल सूट होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor