इस बार बहुत देरी से हो पाया ठंड का अहसास
आगरा। दिसंबर का पहला सप्ताह बीतने के बाद ही शहरवासियों को ठंड का अहसास हो पाया है। इधर दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने का असर आगरा में भी देखा जा रहा है। कल के मुकाबले आज का दिन ज्यादा सर्द है। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने और ठंडी हवाएं चलने से आगरा में भी तापमान गिरा है।
-स्टॊक लिए बैठे व्यापारियों के साथ किसानों को भी था ठंड का बेसब्री से इंतजार
ठंड की आहट से उन व्यापारियों को उम्मीद की किरण दिखी है जिन्होंने सर्दियों को देखते हुए माल का भारी स्टॊक जमा कर लिया था। गर्म कपड़ों के साथ ही हीटर आदि का स्टॊक रखे दुकानदारों को ठंड का बेसब्री से इंतजार था। ठंड की दस्तक से किसानों को भी राहत मिली है क्योंकि रवी की बहुत सी फसलें ठंड में ही अच्छी पैदावार दे पाती हैं।
दिल्ली में रविवार को हुई बारिश का असर आगरा और इसके आसपास के शहरों में भी हो सकता है। आगरा में तापमान आने वाले दिनों में और गिर सकता है। आगरा और इसके आसपास भी हल्की बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया था, लेकिन आगरा में सायंकाल के समय बादल तो छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जगह बारिश के आसार जताए थे। आईएमडी का अनुमान सही निकला।
आगरा में पिछले एक सप्ताह से हवा की गुणवत्ता में भी सुधार होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। कल से ठंडी हवाएं चलने पर लोग गर्म कपड़ों में दिखे, अन्यथा इससे पहले तो लोगों को दिन में धूप भी बर्दाश्त नहीं हो पा रही थी। ठंड का अहसास सुबह और शाम के समय ही हो रहा था। पारा गिरने से सबसे ज्यादा किसान खुश हैं क्योंकि इस बार ठंड न पड़ने से उन्हें डर सता रहा था कि गेहूं, सरसों, आलू समेत अन्य फसलों में पैदावार घट सकती है।
What's Your Reaction?