ये विक्टोरिया कालेज है जहां पार्किंग अब बंद हो गई है
आगरा। ब्रिटिश काल का एक इंटर कालेज, जिसकी कभी बहुत शान हुआ करती थी, उसके परिसर को पार्किंग में बदल दिया गया था। बेखौफ होकर कालेज परिसर के ग्राउंड में पार्किंग चलाई जा रही थी, लेकिन अब इस पार्किंग पर ताला पड़ गया है। यह हुआ है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तजेंद्र राजौरा के प्रयासों की बदौलत।
हम बात कर रहे हैं घटिया आजम खां क्षेत्र में स्थित विक्टोरिया इंटर कालेज की। इस कालेज की कभी नामी कालेजों में गिनती हुआ करती थी, लेकिन आज ये अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है। पिछले कई सालों से कालेज के जिम्मेदारों ने ही कालेज कैंपस की खाली जगह को पार्किंग में बदल दिया था। आसपास के दुकानदारों के अलावा अन्य लोगों के दोपहिया और चार पहिया वाहन कालेज कैंपस में खड़े किए जा रहे थे।
कालेज प्रबंधन ही इस अवैध पार्किंग को बढ़ावा दे रहा था। पार्किंग के लिए बाकायदा फीस भी वसूल की जा रही थी। और तो और, प्रबंधन ने कालेज की बाउंड्रीवाल का एक हिस्सा तोड़कर पार्किंग के लिए आने वाली गाड़ियों के लिए अलग से एक गेट भी लगवा दिया था।
इस कालेज के शानदार इतिहास से परिचित रहे लोगों को कालेज की यह दुर्दशा देखी नहीं जा रही थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तजेंद्र राजौरा ने इस मामले में चार महीने पहले जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर कालेज कैंपस को पार्किंग के रूप में इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की थी। इस ज्ञापन पर कोई कार्रवाई न होने पर तजेंद्र राजौरा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रशासन को निर्देश मिले तो तत्काल एक्शन हुआ। विक्टोरिया कालेज में होने वाली पार्किंग पर रोक लग गई है।
बताया गया है कि इस मामले में जिलाधिकारी ने कालेज के कर्ताधर्ताओं को तलब कर पार्किंग बंद करने को कहा। अब कालेज की बाउंड्रीवाल में जहां पार्किंग के वाहनों के लिए गेट लगाया गया था, वहां एक बोर्ड लगा दिया गया है, जिस पर लिखा है, ‘पार्किंग बंद हो गई है। अपना वाहन तुरंत हटा लें। -विवेक कुमार, प्रबंधक विक्टोरिया इंटर कालेज, आगरा।‘
What's Your Reaction?