Video News : कालजयी फिल्म शोले 50 साल पूरे करने वाली है, रामगढ़ अब कैसा दिखता है ? आगरा के जाने—माने पत्रकार और पर्यावरणविद् बृज खंडेलवाल ने भेजा वीडियो

हिन्दी सिनेमा की कालजयी फिल्म अगले साल अगस्त में 50 साल पूरे कर लेगी। यह फिल्म 15 अगस्त 1975 में रिलीज हुई थी। एक सवाल आज भी लोगों के जहन में उठता है कि फिल्म में रामगढ़ नाम का जो गांव दिखाया गया है क्या वह वाकई है ? दरअसल दक्षिण के 'रामनगरम' को उत्तर भारत के एक गांव रामगढ़ की शक्ल दी गई थी। फिल्म इतनी जबरदस्त हिट हुई कि यही नया नाम गांव की पहचान बन गया और आज भी अनेक दर्शक इसे देखने आते हैं।

Sep 6, 2024 - 18:51
 0  34

बता दें कि फिल्म में सबकुछ था। एक्‍शन, कॉमेडी, रोमांस और ट्रैजडी। ये फिल्म मल्टी स्टारर थी लेकिन अमिताभ बच्चन— जय और धर्मेंद्र—वीरू से लेकर सबके किरदार कुछ इस तरह थे कि आज भी कलाकारों को उनके फ़िल्मी किरदार के नाम से बुलाया जाता है। इन्हीं में एक अमजद खान का भी किरदार बताने की जरूरत नहीं  
'गब्बर' हिन्दी सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है। फिल्म की शूटिंग कर्नाटक के बंगलूरू और मैसूर के बीच स्थित पहाड़ियों से घिरे 'रामनगरम' में हुई थी और वहीं से गुजरते हुए यह वीडियो आगरा के जाने—माने पत्रकार और पर्यावरणविद् बृज खंडेलवाल ने अपनी फेसबुक रील में पोस्ट किया फिर हमें भेजा। वीडियो देखकर हमने सोचा क्यों न इसे अपने पाठकों के साथ साझा किया जाए। साथ में फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें भी। इंटरनेट की मानें तो निर्माताओं ने रामगढ़ के रूप में एक पूरे गांव को बसाया। गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क का निर्माण किया। वैसे ये गांव शोले से पहले भी था, लेकिन शोले के बाद रामगढ़ के नाम से जाना जाने लगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor