श्रम विभाग के शिविर में 36 प्रतिष्ठानों ने कराए पंजीकरण
आगरा। आगरा व्यापार मंडल, फेडरेशन ऑफ उद्योग व्यापार एसोसिएशन और इलेक्ट्रिक कान्ट्रेक्टर्स एंड मर्चेंट एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से श्रम विभाग ने श्रम पंजीकरण शिविर लगाया। जिसमें सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी देने के साथ ही 36 व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने श्रम पंजीकरण भी कराया।
इस मौके पर हरेश अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, राकेश गुप्ता, कन्हैयालाल राठौड़, राजेश अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, दुष्यंत गर्ग तथा श्रम विभाग के एसके सिन्हा, बंगबहादुर तथा विजय शंकर तिवारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?