हेल्प आगरा के हृदय रोग शिविर में 39 मरीजों ने लिया परामर्श
आगरा। हेल्प आगरा संस्था की ओर से आज मोतीकटरा स्थित हेल्प आगरा हॉस्पिटल पर निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 39 हृदय रोगियों ने परामर्श लिया। 20 मरीज नये तथा 19 फॉलोअप वाले थे।
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा.सौरभ नागर ने सभी मरीजों को परामर्श दिया। 4 मरीजों को एंजियोग्राफी के लिए फिरोजाबाद ट्रॉमा सेन्टर भेजा गया। डाक्टर सौरभ नागर ने सर्दी के मौसम को देखते हृदय रोगियों को घर पर ही रहने की सलाह देते हुए कहा कि यदि बाहर निकलना जरूरी हो तो सिर व छाती को पूरा ढककर निकलें। हृदय रोग जांच शिविर ट्रॉमा सेन्टर, फिरोजाबाद के सहयोग से हर माह के पहले गुरूवार को आयोजित किया जाता है।
इस मौके पर महामंत्री गौतम सेठ, हॉस्पिटल प्रभारी राजीव गुप्ता, अशोक बंसल, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल, पीआरओ जगवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?