छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज सुबह से नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में 31 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इसके साथ ही दो जवान शहीद हुए हैं और दो जवान घायल हो गए हैं। हालांकि प्रारंभिक सूचना में 12 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही गई थी।

Feb 9, 2025 - 15:59
 0
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद

यह मुठभेड़ इंद्रावती टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क इलाके में चल रही है। नक्सलियों के खिलाफ अभियान में डीआरजी और एसटीफ की टीम लगी हुई है, जिन्हें इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। बीजापुर के एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। अब तक नक्सलियों से ऑटोमेटिक हथियार समेत कई सामान बरामद किए गए हैं।

बस्तर पुलिस ने बताया कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क के अंतर्गत आने वाले जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं। तलाशी अभियान अभी जारी है। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। बस्तर पुलिस ने पुष्टि की कि मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं और दो जवान घायल हैं। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों का लगातार अभियान जारी है। यह मुठभेड़ सुबह 8 बजे से चल रही है। जिस इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है वह महाराष्ट्र की सीमा से सटा हुआ है। मुठभेड़ में जवानों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है। पूरे इलाके में इस वक्त गोलियों के चलने की आवाज आ रही है। 

अभी कुछ दिन पहले ही बीजापुर के जंगल में मुठभेड़ हुई थी, उस दिन भी 12 नक्सलियों को मार गिराया गया था। मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के बड़े कैडर को घेरकर कार्रवाई शुरू की थी। इसमें डीआरडी, एसटीएफ, कोबरा 2022 और सीआरपीएफ 222 बटालियन की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया था।