सराफा व्यवसायी का खाता हैक कर 35 लाख रुपए उड़ाए
आगरा। किनारी बाजार के एक कॉम्प्लेक्स में स्थित सराफा व्यवसायी डीके ट्रेडर्स के स्वामी के खाते को हैक कर साइबर ठगों ने 35 लाख रुपए पार कर दिए। जिस समय देर रात यह फ्रॉड किया गया, आधी रात थी। फर्म स्वामी सो चुके थे। सुबह जागने पर उन्हें इसकी जानकारी मिली तो होश उड़ गए। तत्काल उन्होंने अपने बैंक खाता में पेमेंट स्टॉप कराया ताकि आगे और चूना न लग सके।
-साइबर ठगों ने देर रात किनारी बाजार के डीके ट्रेडर्स के मालिक का खाता किया था हैक
बीती रात 12 बजे के बाद डीके ट्रेडर्स के मालिक धर्मेंद्र कुमार के खाते से लगातार पैसे निकाले जाते रहे और सुबह जिस समय वे नींद से जागे तब उन्होंने देखा कि उनके खाते से 35 लख रुपए किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं। साइबर ठगों ने यह काम धर्मेंद्र के अकाउंट को हैक करके किया है।
धोधाधडी के शिकार हुए व्यापारी ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। व्यापारी का खाता icici बैंक में है। वहां भी स्टॉप पेमेंट करा दिया गया है। स्टॉप पेमेंट न कराया होता तो न जाने कितना और पैसा खाते से उड़ा लिया गया होता।
What's Your Reaction?