सामाजिक न्याय व अधिकारिता पर चिन्तन शुरू
आगरा। केंद्रीय मंत्रियों सहित कई राज्यों के मंत्री व वरिष्ठ अधिकारियों ने आज सुबह से जेपी होटल में सामाजिक न्याय व अधिकारिता पर चिन्तन प्रारम्भ कर दिया। दो दिन तक चलने वाले इस चिन्तन बैठक में केंद्र की सामाजिक अधिकारिता के लिए चल रहीं योजनाओं पर गंभीर चिन्तन किया जा रहा है। राज्यों में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा होगी।
चिन्तन शिविर का आयोजन भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। आज सुबह शिविर का शुभारम्भ मंत्रालय के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ने दीप जलाकर किया। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा व रामदास अठवाले भी शिविर में अपना संबोधन देंगे। यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण व नरेंद्र कश्यप भी इसमें मौजूद हैं। शिविर में पीएम अनुसूचित जाती अभ्युदय योजना, पीएम आदर्श ग्राम योजना पर प्रजेंटेशन होगा। साथ ही राज्यों व जिलों को दी गई ग्रांट व निर्माण योजनाओं की भी समीक्षा होगी। दिव्यांगों के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं तथा पीएम कौशलता सम्पन्न हितग्राही योजना पर चर्चा होगी।
शिविर में अरुणाचल, मध्य प्रदेश, पुंडुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना सहित कई राज्यों के समाज कल्याण मंत्री व प्रमुख सचिव मौजूद हैं।
What's Your Reaction?