चोर मंदिर से पीतल के 21 घंटे और दानपेटिका ले उड़े
आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र के एक मंदिर से चोर पीतल के 21 घंटे, नगदी और सामान चुराकर ले गए। सुबह जब पूजा के लिए एक भक्त पूजा के लिए मंदिर पहुंचा तो ताला टूटा पड़ा देख उसने अन्य लोगों को बताया। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस चोरों तलाश में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव बांके की ठार स्थित सिद्धेश्वर आश्रम के मंदिर में रात में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर आश्रम के शिवमंदिर के गेट का ताला काटकर अंदर लगे 21 पीतल के घंटे सहित दान पेटिका को चुराकर ले गए।
सुबह एक भक्त जब पूजा करने मंदिर पहुंचा तो उसे मंदिर के गेट का ताला टूटा मिला। इसकी जानकारी उसने मंदिर के महंत को दी। सूचना मिलने पर आसपास के अन्य लोग भी आ गए। उन्हें मंदिर में लगे 21 घंटे गायब मिले । साथ ही दान पेटिका भी चोर उठाकर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?