परिवारजनों को कमरे में बंद कर चोर दो घरों से लाखों का माल चुरा ले गए
आगरा। घरों में सो रहे परिवारीजनों के कमरों की बाहर से कुंडी लगाकर चोर दो घरों से लाखों का जेवर और नगदी चुराकर ले गए। मामला थाना सैयां क्षेत्र के गांव रावतपुरा का है।

चोरों ने गांव के जनक सिंह कुशवाह और गोपाल कुशवाह के मकानों पर धावा बोल दिया। चोरों ने घर के एक कमरे में सो रहे परिवार के सदस्यों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया और बाकी कमरों के ताले तोड़कर अंदर से सोने चाँदी के जेवरात और नक़दी चुराकर ले गए।
गोपाल सिंह के बेटे रघुराज सिंह के अनुसार चोर उनके घर से 60 हजार रुपये नकद और सोने चाँदी के जेवरात चुराकर ले गए, वहीं जनक सिंह की पत्नी सुनीता ने बताया कि उनके घर से चोर 25 हजार रुपये नगद और जेवर ले गए हैं।
सुबह जब परिवार के लोगों की नींद खुली तो कमरे का दरवाजा बंद पाकर शोर मचाया। पड़ोसियों ने आकर कुंडी खोली। बाहर आकर परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।