पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया चोर, गिरफ्तार
आगरा। थाना हरीपर्वत क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे चोर की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। चोर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसीपी आदित्य कुमार ने बताया कि देर रात थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक शातिर चोर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने आया है। पुलिस ने सूचना पर उसकी घेराबंदी कर ली।
पुलिस से अपने को घिरा देख शातिर चोर ने भागने लगा। पुलिस भी पकड़ने के लिए उसके पीछे भागने लगी। इसी बीच चोर ने पुलिस पर फ़ायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फ़ायरिंग की। पुलिस की एक गोली चोर के पैर में लग गई और वह लड़खड़ा कर ज़मीन पर गिर पड़ा।
पुलिस ने घायल चोर को अपनी हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। एसीपी आदित्य कुमार ने बताया कि घायल अभियुक्त के कब्जे से स्कूटी, नगदी और एक तमंचा हुआ बरामद हुआ है।पुलिस पूछताछ कर रही है।
What's Your Reaction?