महाकुंभ में नहीं होगी मांस मदिरा की बिक्री, योगी ने गो संरक्षण में संतों से मांगा सहयोग

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की तैयारी का ज्यादा लेने प्रयागराज पहुंवे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में संतों का अखाड़ा प्रमुखों के साथ भी बैठक की।

Oct 6, 2024 - 21:43
 0  15
महाकुंभ में नहीं होगी मांस मदिरा की बिक्री, योगी ने गो संरक्षण में संतों से मांगा सहयोग

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ मेंसनातन भावनाओं का सम्मान होगा। महाकुंभ में मांस-मदिरा की बिक्री नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गोहत्या अपराध है। गोवंश संरक्षण के लिए संत समाज आगे आए। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रदेश सरकार सनातन परंपरा के सम्मान के लिए समर्पित है। महाकुंभ में पूरी दुनिया सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार करेगी। संतगणों की भावनाओं का पूरा सम्मान करते हुए हर आशा, अपेक्षा और आवश्यकता को पूरा करने का प्रयास करेंगे। 

बैठक में अखाड़ों, संत परंपराओं के प्रतिनिधियों ने अपनी अपेक्षाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। साथ ही सुविधाओं में बढ़ोतरी का अनुरोध भी किया। संतों के समक्ष मुख्यमंत्री मैं घोषणा की कि संतों-संन्यासियों की समाधि के लिए प्रयागराज में भूमि आरक्षित की जाएगी।
 
इस बैठक में सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि तथा खाक-चौक परंपरा, दण्डीबाड़ा परंपरा और आचार्यबाड़ा परंपरा के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।मुख्यमंत्री ने कहा कि पावन त्रिवेणी संगम में स्नान की अभिलाषा लिए महाकुंभ आने वाले हर संत और श्रद्धालु को अविरल-निर्मल गंगा-यमुना के दर्शन होंगे।

इससे पहले वैदिक मंत्रोच्चार और सनातन धर्म की जयघोष के बीच मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी पूज्य साधु-संतों, आचार्यों को अंगवस्त्र पहना कर अभिनंदन किया। 

अखाड़ों और विभिन्न संत परंपराओं के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आयोजित होने वाला महाकुंभ-2025 पूरे विश्व को शांति का संदेश देने वाला होगा। पूरा संत समाज इसमें अपना योगदान करने को आतुर है। अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने संत समाज की सुरक्षा के अच्छे प्रबंध की भी अपेक्षा जताई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor