भीड़ इतनी थी कि हेलीकॉप्टर उतारने को भी जगह नहीं मिल रही थी
आगरा। कागारौल फतेहपुरसीकरी मार्ग स्थित बघा सोनिगा के पास बीते कल शाम 4:00 बजे एयरफोर्स के विमान मिग 29 के क्रैश होने के 20 मिनट के अंदर सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
घटनास्थल पर सैन्य अधिकारियों के पहुंचने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मौके पर जुटी भीड़ के ऊपर एक हेलीकॉप्टर मंडराता है। चारों तरफ इतनी भीड़ है कि हेलीकॉप्टर का पायलट सोच नहीं पा रहा कि हेलीकॉप्टर जो कहां लैंड करे। दो-तीन चक्कर लगाने के बाद पायलट हेलीकॉप्टर को नीचे लाता है। हेलीकॉप्टर को नीचे आते देख भीड़ दूर भागने लगती है और एक खेत में खाली जगह देखकर पायलट हेलीकॉप्टर को वहीं पर लैंड कर देता है।
हेलीकॉप्टर के लैंड होते ही उसमें से आर्मी के दो अफसर बाहर निकलते हैं और दौड़ते हुए उसे तरफ जाते हैं जहां विंग कमांडर एम मिश्रा ने पायलट पैराशूट के साथ लैंड किया था।
इसके बाद एयरफोर्स के दूसरे अधिकारी भी एक कर वहां पहुंचने लगते हैं।
इधर सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच जाती है। फायर सर्विस की गाड़ी बमुश्किल उस स्थान तक पहुंच पाती है जहां मिग 29 गिरा था क्योंकि खेतों की मेड से होकर गाड़ी को निकलना मुश्किल हो रहा था। फायर सर्विस की गाड़ी को कुछ दूरी पर खड़ी कर पाइप के जरिए फायरकर्मी विमान तक पहुंचते हैं और फिर पानी डालकर आग बुझाते हैं।
What's Your Reaction?