छीपीटोला में अतिक्रमणकारियों की एक न चली, नगर निगम ने साफ कर दिए, जुर्माना भी वसूला 

आगरा। नगर निगम ने शुक्रवार को छीपीटोला में अतिक्रमणकारियों पर जबरदस्त कार्रवाई करते हुए पचपन हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। कार्रवाई के दौरान निगम के अधिकारियों को कारोबारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। नगर निगम की कार्रवाई से कारोबारियों में दिनभर हड़कंप मचा रहा।

Nov 8, 2024 - 19:48
 0
छीपीटोला में अतिक्रमणकारियों की एक न चली,  नगर निगम ने साफ कर दिए, जुर्माना भी वसूला 
छीपीटोला पुरानी सब्जी मंडी स्थल पर कार्रवाई करती निगम प्रवर्तन दल की टीम।

छीपीटोला स्थित पुरानी सब्जी मंडी में खाली पड़ी नगर निगम की भूमि पर पुराने वाहनों के डिस्पोजल के लिए प्रयोग किया जा रहा था। पुराने वाहनों के काटने और उनसे निकलने वाले डीजल आदि से वहां पर चारों ओर गंदगी हो रही थी। इसके अलावा यहां पर वाहनों से निकलने वाले बेकार सामान को जलाकर वायु प्रदूशण भी किया जा रहा था।

इसकी शिकायत नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से की गई थी। इस पर उन्होंने नगर निगम की भूमि पर से अतिक्रमण हटाये जाने के आदेश दिये थे। निगम प्रवर्तन दल की टीम सुबह ही प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता, पशु कल्याण अधिकारी डाक्टर अजय सिंह के नेतृत्व में छीपीटोला पहुंच गयी। 

जैसे ही निगम की टीम ने खाली जमीन पर पड़े वाहनों के कल पुर्जों को उठाना शुरु किया वहां के कारोबारी और स्थानीय नेता मौके पर पहुंच गये। कार्रवाई का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि वे सालों से यहां पर इस काम को कर रहे हैं इससे पहले कभी नगर निगम ने यहां पर इस प्रकार की कार्रवाई नहीं की। 

इस पर निगम के अधिकारियों का कहना था कि पुराने वाहनों के डिस्पोजल का कार्य करने से यहां पर चारों ओर गंदगी फैल रही है। फिर ये सरकारी भूमि है, उन्हें यहां से अपना सामान हटाना ही होगा। नगर निगम जेसीबी ने वाहनों के अलग अलग पड़े हिस्सों को अपने वाहनों में लादना शुरु किया तो विरोध कर रहे कारोबारी नरम पड़ गये। 

इसके बाद सब्जी मंडी छीपीटोला के रहने वाले कारोबारी विमल जैन, राजू, बंटी, डिम्पी जैन और अभि जैन पर दस -दस हजार रुपये का जुर्माना अतिक्रमण और गंदगी फैलाने पर लगाकर मौके पर ही वसूल किया गया। 

इसके उपरांत छीपीटोला चौराहे से बिजलीघर को जाने वाले मार्ग से भी फुटपाथों से अतिक्रमण हटाये गये। कार्रवाई के दौरान जेडओ ताजगंज के पी सिंह के अलावा एसएफआई मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे। 

दोपहर बाद प्रवर्तन दल ने हरीपर्वत जोन में दिल्ली गेट स्थित बाबू गुलाबराय की प्रतिमा के आसपास सड़क के दोनों ओर लगी ठेल धकेलों को भी हटाया। 

SP_Singh AURGURU Editor