केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति से 2002 करोड़ का नुकसान हुआ

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा मंगलवार को विधान सभा के पटल पर रखी गई सीएजी की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि अरविंद केजरीवाल के समय बनाई गई आबकारी नीति की वजह से सरकार को 2002 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ। इधर विधान सभा की कार्यवाही में हंगामा कर व्यवधान डालते आम आदमी पार्टी के अब तक 21 विधायक दिन भर के लिए सदन से निलंबित किए जा चुके हैं। सदन में आप के 22 विधायक हैं।

Feb 25, 2025 - 15:56
 0
केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति से 2002 करोड़ का नुकसान हुआ

-दिल्ली विधान सभा में पेश की गई सीएजी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

-सुबह से लगातार हंगामा कर रहे आप के 10 और विधायक निलंबित

दिल्ली विधान सभा में आज आम आदमी पार्टी की रणनीति हंगामे की ही रही और इसकी शुरुआत तभी कर दी गई थी जब उप राज्यपाल वीके सक्सेना अभिभाषण पढ़ रहे थे। उसी दौरान स्पीकर बिजेंद्र गुप्ता ने नेता विपक्ष आतिशी समेत आप के 11 विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया था। शेष बचे विधायकों ने भी हंगामा जारी रखा तो दस और विधायक दिन भर के लिए निलंबित कर दिए गए। 

इधर स्पीकर की अनुमति लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाई गई आबकारी नीति सदन के पटल पर रखी। इस रिपोर्ट के अनुसार केजरीवाल सरकार ने जो शराब नीति बनाई, उससे सरकार को दो हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार आबकारी घोटाले को उजागर करने वाली सीएजी की रिपोर्ट को दबाए हुए थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि आबकारी नीति की लाइसेंस प्रक्रिया में व्यापक गड़बड़ियां थीं। विशेषज्ञ पैनल द्वारा दिए गए बदलाव के सुझावों पर ध्यान ही नहीं दिया गया।

SP_Singh AURGURU Editor