एडीए ऒफिस पर देर शाम हुआ भारी हंगामा
आगरा। जयपुर हाउस स्थित आगरा विकास प्राधिकरण पर आज शाम उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब यहां धरना दे रहे अकबरा और रुनकता के कुछ किसान गेट के बाहर गए, तभी प्राधिकरण कर्मी ने गेट बंद कर ताला जड़ दिया। किसानों के दो साथी अंदर थे। बाहर के किसानों ने जबरन अंदर घुसने की कोशिश की तो पुलिस बुला ली गई। अब ये किसान प्राधिकरण के गेट के बाहर खुले में ही सो रहे हैं।
-धरना देते अकबरा और रुनकता के कुछ किसान एडीए ऒफिस के अंदर थे और कुछ बाहर, कर्मी ने गेट पर ताला डाल दिया
-जबरन अंदर घुसने की कोशिश करने पर प्राधिकरण ने पुलिस बुला ली, किसानों का अब एडीए गेट के बाहर धरना
अकबरा और रुनकता के किसानों ने बीते कल प्राधिकरण कार्यालय पर धऱना देकर अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की थी, लेकिन पूरे दिन बैठने के बाद भी किसी अधिकारी के इन किसानों से न मिलने पर इन्होंने एक दिन के धरने को बेमियादी धरने में बदल दिया था।
किसानों ने प्राधिकरण उपाध्यक्ष कार्यालय के बाहर बरामदे में अपना डेरा जमा रखा था। आज प्राधिकरण कार्यालय बंद था। कल से ही कुछ किसान रजाई गद्दों के साथ यहां डेरा जमाए हुए हैं। शाम के समय छह सात किसान किसी काम से प्राधिकरण कार्यालय के बाहर आए। अंदर धरनास्थल पर दो किसान ही रह गए थे। इस बीच प्राधिकरण कर्मचारी ने गेट को बंद कर ताला जड़ दिया।
यह देख बाहर खड़े किसानों ने जबरन गेट के अंदर घुसने की कोशिश की। इस पर प्राधिकरण की ओर से पुलिस को सूचित कर दिया गया। मौक पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी। पुलिस ने किसी प्रकार किसानों को राजी किया और अंदर बंद दो किसानों को बाहर निकलवाया। इसके बाद किसानों ने प्राधिकरण कार्यालय के गेट के बाहर ही अपने बिस्तर लगा लिए हैं। वे खुले में सो रहे हैं। किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा है कि अगर खुले में सोते किसानों को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी प्राधिकरण अधिकारियों की होगी।
What's Your Reaction?