आईपीएल के पहले मैच में बारिश का खतरा

कोलकाता। आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में कल खेला जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो सीजन के पहले मैच के दौरान बारिश हो सकती है। अगर बारिश हुई तो मुकाबला बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है। मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी भी होनी है। इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार परफॉर्म करेंगे।

Mar 21, 2025 - 09:08
 0
आईपीएल के पहले मैच में बारिश का खतरा


आईपीएल के इस सीजन का मुकाबला दो बड़ी टीमों के बीच होना है। केकेआर ने पिछले सीजन में खिताब जीता था। अब वह पहले मैच के लिए आरसीबी के खिलाफ मैदान पर होगी। एक्कूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक कल कोलकाता में बारिश हो सकती है। बारिश से पहले आसमान में घने काले बादल भी आ सकते हैं। अगर मैच से पहले बारिश हुई तो टॉस में देरी हो सकती है। वहीं मैच के दौरान भी बारिश हुई तो यह खेल को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है।

अगर मैच के दौरान बारिश हुई तो मुकाबला प्रभावित होगा। वहीं ज्यादा बारिश होने की स्थिति में ओवरों में कटौती की जा सकती है। आईपीएल के लीग मैच में कम से कम 5-5 ओवरों के खेले जा सकते हैं। अगर यह भी बारिश की वजह से संभव नहीं हुआ तो मैच रद्द किया जा सकता है। इस स्थिति में दोनों ही टीमों को एक-एक पॉइंट मिल जाएंगे।

आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी भी होनी है। इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज परफॉर्म करेंगे। आईपीएल ने श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी को आमंत्रित किया है। श्रेया घोषाल हिंदी समेत कई भाषाओं में गानें गा चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पंजाबी सिंगर करण औजला को भी इनवाइट किया है।