युवक की उसके श्रमिक साथियों ने कर दी ईंट से प्रहार कर हत्या
आगरा। रुपए की मांग करने पर धनौली में एक युवक की उसके साथियों ने ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना मलपुरा क्षेत्र में धनौली के लक्ष्मणपुरी निवासी 25 वर्षीय मोनू पुत्र बनवारीलाल मजदूरी का काम करता है। उसकी बहन गुड़िया और परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की दोपहर बस्ती के लोग मोनू को मलपुरा बुला कर ले गए थे। मोनू ने रास्ते में साथियों से रुपए की मांग की। इस पर उनमें विवाद हो गया।
आरोप है कि कौशल्या गार्डन के समीप साथियों ने मोनू पर ईंट से हमला कर दिया। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी मोनू को तिरपाल से ढंक कर फरार हो गए। इसकी सूचना मोनू के परिवार को देर शाम मिली। सूचना पर वे घटनास्थल पर पहुंचे।
घटनास्थल पर मोनू लहूलुहान पड़ा हुआ था। परिजन उसे पास के निजी अस्पताल में लेकर गए। हालत नाजुक देख उसे एसएन अस्पताल भेज दिया। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एसएन में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस आ गई। मलपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। परिवार के लोगों ने साथियों पर ईंट से हत्या करने का आरोप लगाया है।
What's Your Reaction?