बाह के भरतार में युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली

आगरा। थाना बाह क्षेत्र के गांव भरतार में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Feb 9, 2025 - 21:33
 0
बाह के भरतार में युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली

परिजनों ने युवक के शव को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो हड़कंप मच गया। मृतक पूरन सिंह (उम्र 40 वर्ष) पुत्र वीरभान सिंह है। पूरन सिंह ने अपने ही घर के अंदर कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे से फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या की। 

युवक का शव फंदे पर लटका देखा परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे के दरवाजे को खोलकर मृतक के शव को नीचे उतारा। उसे सीएचसी भी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरन सिंह की आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

SP_Singh AURGURU Editor