ईरान-इजरायल युद्ध की आशंका से दुनिया सहमी, अमेरिका ने दिया ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश

तेल अवीव। लेबनान स्थित हिजबुल्ला के ठिकानों पर इजरायल की कार्रवाई के बीच देर रात ईरान ने इजराइल पर करीब सौ मिसाइलें दागे जाने के बाद महायुद्ध की आशंका से सभी सहम उठे हैं। अमेरिका के खुलकर इजराइल के समर्थन में आ खड़े होने से तनाव और बढ़ गया है।

Oct 2, 2024 - 09:10
 0  104
ईरान-इजरायल युद्ध की आशंका से दुनिया सहमी,  अमेरिका ने दिया ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश


ईरान ने सभी मिसाइलें इजरायल के रिहायशी इलाकों को लक्ष्य कर दागों, लेकिन पहले से ही सतर्क इजराइल की सेना ने ज्यादातर मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया था।
 ईरान के इस हमले के बाद इसराइल द्वारा इसका जवाब देने के एलान से दुनिया युद्ध की आशंका से सहम उठी है। 

ईरान के हमले से पहले ही अमेरिका ने इसराइल को पहले ही खुफिया इनपुट दे दिया था, इसलिए इजरायल की सेना इस हमले का मुकाबला करने को पहले ही तैयार थी। इस घटना के बाद कच्चे तेल की कीमतों में भी उछाल आ गया है।

ईरान की इस हरकत के बाद अमेरिका ने अपनी सेना को आदेश दिया है कि वह ईरानी मिसाइलों को हवा में ही मार गिराए। अमेरिका में अभी चुनाव चल रहे हैं और ऐसे में ईरानी मिसाइलों को मार गिराने के उसके आदेश को दुनिया काफ़ी गंभीरता से ले रही है।

इधर भारतीय विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर इजरायल में रहने वाले भारतीय नागरिको से सावधान रहने को कहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सभी भारतीय घरों से सिर्फ आवश्यक कार्य के लिए ही निकले। इसके साथ ही भारतीय नागरिको से कहा गया है कि वे शेल्टर होम के पास ही रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor