वुगैनविलिया वाटिका और मियावाकी प्लांटेशन से शाहजहां पार्क की खूबसूरती में लगे चार चांद

आगरा। हॉर्टिकल्चर क्लब ने शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला काम किया है। क्लब की ओर से शाहजहां पार्क में मियावाकी प्लांटेशन के साथ ही वुगैनविलिया वाटिका को आकार दिया गया है। यह सुंदर स्थान आगरा को बुगैनविलिया की राजधानी बनाने की दिशा में एक कदम भी माना जा रहा है। कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी ने इस वाटिका का उदघाटन किया।  

Nov 30, 2024 - 10:36
 0
वुगैनविलिया वाटिका और मियावाकी प्लांटेशन से शाहजहां पार्क की खूबसूरती में लगे चार चांद
शाहजहां पार्क में वुगैनविलिया वाटिका का उदघाटन करतीं कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी। साथ हैं हार्टीकल्चर क्लब की अध्यक्ष लवली कथूरिया और अन्य।

 

हार्टीकल्चर क्लब की ओर से शाहजहां पार्क के मियावाकी प्लांटेशन में 36 स्थानीय प्रजातियों के 584 पेड़ लगाए गए हैं,  जिनमें से एक दर्जन से अधिक प्रजातियां "लार्वल होस्ट प्लांट्स" हैं जो 12 प्रकार की तितलियों को समर्थन प्रदान करते हैं। यह पहल शहर की जैव विविधता और पारिस्थितिक संतुलन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

 

बुगैनविलिया वाटिका में 51 विदेशी किस्मों के पौधे लगाए गए हैं। हॉर्टिकल्चर क्लब की अध्यक्ष श्रीमती लवली कथूरिया ने कमिश्नर रितु महेश्वरी का स्वागत किया और दोनों परियोजनाओं, मियावाकी प्लांटेशन और बुगैनविलिया वाटिका की टीम को बधाई दी।

 

श्रीमती कथूरिया ने टीम के अथक प्रयासों की सराहना की और कहा कि उन्होंने आगरा को हरित और सुंदर बनाने के लिए अपने समर्पण को उजागर किया है।

 

पर्यावरणविद डॉ. मुकुल पंड्या ने इन दोनों परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी दूरदर्शिता,  मेहनत और समर्पण ने इन परियोजनाओं को एक नए स्तर पर पहुंचाया है।

 

मियावाकी प्लांटेशन और वुगैनविलिया के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. रंजना बंसल, कुलदीप गुजराल, श्रीमती डेजी गुजराल, रेनू भगत सहित शहर के अन्य प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे। डॉ. मुकुल पंड्या ने वुगैनविलिया की विभिन्न किस्मों के बारे में जानकारी साझा की।

 

उद्यान विभाग के उप-निदेशक डॊ.धर्मपाल यादव के सहयोग को सभी ने सराहा। हॉर्टिकल्चर क्लब ने विश्वास जताया कि उद्यान विभाग इन हरित स्थानों की देखभाल और रखरखाव करता रहेगा,  जिससे आगरा शहर और भी हरित और सुंदर बन सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor