नागपुर के दीक्षा भवन के तर्ज पर सजेगा भीमनगरी का मंच

आगरा। डा. भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र में सजने जा रही है। इस बार नागपुर के ऐतिहासिक बौद्ध तीर्थ स्थल दीक्षा भवन के स्वरूप में भीमनगरी का मंच सजेगा।

Mar 24, 2025 - 20:49
 0
नागपुर के दीक्षा भवन के तर्ज पर सजेगा भीमनगरी का मंच
आवास विकास कालोनी के मैदान पर सजने वाली भीमनगरी का भूमि पूजन करतीं मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश और आयोजन समिति के पदाधिकारी।

बौद्ध रीति-रिवाजों से हुआ भीमनगरी का भूमि पूजन

साँची के स्तूप का होगा मुख्य प्रवेश द्वार

भीमनगरी समारोह आयोजन समिति ने भीमनगरी के लिए आज सेक्टर-11 के मैदान में बौद्ध रीति-रिवाजों से भंते बोधि रतन और भंते ज्ञान दीप ने मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, विधायक डा. जीएस धर्मेश, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, सुनील चित्तौड़, पूर्व एमएलसी धर्मप्रकाश भारतीय, केंद्रीय भीमनगरी समिति के मुख्य संरक्षक एडवोकेट करतार सिंह भारतीय, अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, महामंत्री श्याम जरारी के हाथों पुष्प अर्पित कर भूमि पूजन कराया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय सिंह कर्दम ने बताया कि आंबेडकर जयंती शोभायात्रा इस वर्ष 14 अप्रैल की शाम को शहर में निकलेगी और 15 से 17 अप्रैल तक आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-11 के मैदान में भीमनगरी का दीक्षा भूमि महल बनेगा। भीमनगरी में मुख्य प्रवेश द्वार साँची के स्तूप के स्वरूप का होगा।

महासचिव ई. महेश चन्द्र ने बताया कि भीम नगरी के महल को बनाने के लिए कोलकता से 80 से अधिक कारीगर आगरा पहुंच रहे हैं। महल 60 फीट ऊंचा और 120 फीट चौड़ा होगा। महल के आगे जमीन से छह फीट ऊंची, 100 फीट लंबी और 50 फीट चौड़ी स्टेज बनाई जाएगी। इसके आगे दो फव्वारे और सजावट के लिए पुष्प गमले लगाए जाएंगे। इस अवसर पर संरक्षक डॉ. रामजीलाल, उपाध्यक्ष हाकिम सिंह, शीतल प्रसाद गौतम, कोषाध्यक्ष आरएन सिंह, जेपी सिंह, अमर सिंह एडवोकेट, रमेश चंद्र, गंगा सिंह, ध्रुव कुमार, मलखान सिंह, रतन सिंह, खेम बाबू, प्रताप सिंह राना, आरए गौतम, मुरारी लाल नंदन, किशन लाल, राजेंद्र टाइटलर, अजेंद्र सिंह सूर्या आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे भीमनगरी का उद्द्घाटन

आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय सिंह कर्दम ने बताया कि आगरा में पहली बार 15 अप्रैल को भीम नगरी का उदघाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके लिए आयोजन समिति को मुख्यमंत्री के आने का समय मिला है।