ताज कॊर्निवल का सातवां दिन डांस और गानों के नाम रहा
आगरा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और ताज महोत्सव समिति द्वारा सदर बाजार में चल चल रहे ताज कार्निवल में सातवें दिन कलाकारों ने गीत और डांस के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
संगीत आंगन कथक ग्रुप के कलाकारों ने शिव स्तुति और टीएससी स्टार्स ने अक्छुटम केशवम भक्ति गीत से की। इसके उपरांत कथक नृत्य महाभारत डांस और क्लासिकल डांस शेप ऑफ यू ने सभी की तालियां बटोरीं।
आगरा के मशहूर गायक श्रीकांत ने पुरानी फिल्मों के गीतों को गाकर ब्लैक एंड वाइट और पुरानी फिल्मों की यादें ताजा कर दीं। उनके द्वारा चांद मेरा दिल, दर्दे दिल,,खोया खोया चांद...तू इस तरह से... आते जाते खूबसूरत...आदि बहुत सारे नगमों से सभी को बहुत आनंदित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में रोहन बैंड ने श्रीकांत का भरपूर साथ दिया। कीबोर्ड पर रोहन, ढोलक पर दया शंकर, ओक्टोपैड पर बबलू खान और गिटार पर किशोर ने समां बांधा।
टीएससी स्टार्स अरुण माथुर, लता दौलतानी,अंकिता गुप्ता और क्षमा वर्मा ने अपने गानों से कार्यक्रम में आए शहरवासियों और सैलानियों का भरपूर मनोरंजन किया।
प्रोग्राम कॉर्डिनेटर विक्रम शुक्ला एवं सोमा जैन ने सभी अतिथियों और पर्यटकों का स्वागत किया।
यूपी टूरिज्म के अधिकारियों ने इस कार्निवाल के उद्देश्य से अवगत कराया और अनुरोध किया इस आयोजन का भरपूर आनन्द उठाएं। यूपी टूरिज्म की ओर से आकाश दीप,, हेमंत शर्मा, मोहित, मनीष, रूपेश आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन विक्रम शुक्ला एवं सोमा जैन ने किया।
What's Your Reaction?